Mandi News: भामाशाहमंडी में इन दिनों कृषि जिंस की भारी आवक के चलते मंडी ठसाठस भर गई है। अधिक आवक होने के कारण मंगलवार को दिन में दोपहर 3 से रात 11 बजे तक कृषि जिंस से भरे वाहनों का प्रवेश अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया। इसके चलते मंडी के बाहर कृषि जिंस से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा ट्रकों की करीब एक किमी लम्बी कतार लग गई। मंगलवार को मंडी में 2.50 लाख कट्टे जिंस की आवक हुई है। इससे ज्यादा धान आ रहा है। जितना धान हाड़ौती से रहा है उतना ही मध्यप्रदेश से आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Mandi News: आवक की कमी से उड़द व लहसुन के भावों में तेजी
वाहनों के प्रवेश की यह व्यवस्था रहेगी
कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि मंडी में जिन्स की अधिक आवक होने के चलते मंगलवार रात से मंडी में वाहनों की एन्ट्री की व्यवस्था में बदलाव किया है। अब रात 11 से तडक़े 3 बजे तक गेट नम्बर दो से कृषि जिन्स से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली व छोटे वाहन को प्रवेश दिया जाएगा। तडक़े 3 बजे से सुबह 6 बजे तक गेट नम्बर एक से अनाज से भरे ट्रक व अन्य भारी वाहनों को प्रवेश देने की व्यवस्था की है। यदि इससे पहले मंडी फुल हो जाती है तो सुचारू व्यवस्था के लिए प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। मंडी में दोपहर 3 से रात 11 बजे तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।