कोटा. भारत माला परियोजना पर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दरा में टनल का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। पहाड़ों को चीरकर सुरंग बनाई जा रही है। इस कारण टनल का काम पूरा होने पर करीब एक साल और लगेगा। इसके चलते एनएचएआई ने वैकल्पिक रूट से आवागमन चालू करने की तैयारी कर ली है। भारत माला प्रोजेक्ट का बड़ा हिस्सा कोटा से गुजर रहा है। ऐसे में कोटा में नया इण्डस्ट्रीयल कोरिडोर बनने की संभावना है। कोटा में लॉजिस्टिक हब भी बन सकता है इसके लिए सभी आधारभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं। एक्सप्रेस वे पर कोटा-सवाईमाधोपुर खंड काम पूरा हो चुका है। यहां वाहन दौड़ने लग गए हैं। विधिवत रूप से अप्रेल तक यातायात शुरू करने की तैयारी है। नई दिल्ली – दौसा खंड पर यातायात शुरू हो चुका है। मंडाना के पास गोपालपुरा में भी काम तेजी से चल रहा है।