कोटा जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में बलात्कार से आहत होकर एक युवती ने डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। गम्भीर झुलसी हालत में युवती को परिजनों ने एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
बाड़े में भैंसों को देखने के लिए गई थी
मृतका के पिता ने बताया कि गुरुवार रात सभी परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे बाड़े में भैंसों को देखने के लिए बेटी गई थी, क्योंकि आए दिन गांवों में भैंसों की चोरी की घटनाओं के चलते रात में उठकर कई बार बाड़े में जानवरों को देखते हैं। अचानक मेरी आंख खुली तो बेटी गायब मिली। बेटे के साथ बेटी को बाड़े में तलाश करने गए तो पास ही मकान के कमरे से बेटी के चिल्लाने की आवाज आई। हम भागकर वहां गए और कमरे का दवाराज खोलकर देखा तो आरोपी अंकित गुर्जर बेटी के साथ बलात्कार कर रहा था और उसका चचेरा भाई लोकेश गुर्जर सडक़ पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। कमरे में पहुंचे तो दोनों भाई हमारे साथ मारपीट करने लग गए और बेटी कमरे से घर पहुंच गई।
सदमें में डीजल डालकर आग लगा ली
पिता ने बताया कि दोनों भाइयों से हमारा झगड़ा हो रहा था उसी दौरान बेटी बलात्कार का सदमा बर्दास्त नहीं कर पाई ओर कमरे में जाकर अपने शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली। परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह काफी जल चुकी थी। गम्भीर हालत में परिजन रात में ही कोटा एमबीएस अस्पताल लेकर आए और बर्न वार्ड में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई।
आरोपियों को डिटेन कर लिया
कोटा ग्रामीण एसपी करन शर्मा ने बताया कि पीडि़त परिवार ने मुझे भी ज्ञापन दिया है और थाने में बेटी के साथ बलात्कार करने व सदमा सहन नहीं करने पर बेटी द्वारा आत्मदाह की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया है। अभी पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।