कोटा. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विश्वकप के मैच का खुमार कोचिंग सिटी कोटा पर भी छाया हुआ है। रविवार को 3 बजे के बाद से शहर की सड़के और चौराहे खाली नजर आए । इधर जवाहर नगर स्थित एलन सभागार में मैच के लिए तैयारियां की गई । कोचिंग फैकल्टी और विद्यार्थियों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठाया। इस दौरान जैसे ही भारत के बल्लेबाज बाउंड्री लगाते रहे वैसे ही पूरा सभागार भारत-माता की जय के नारों से गूंजायमान हो गया।