कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र एक कोचिंग सेंटर से नीट कर तैयारी कर रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के विलावला गांव निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद जैद मलिक जवाहर नगर क्षेत्र के न्यू राजीव नगर स्थित कंचन रेजिडेंसी में रहकर एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। हॉस्टल से पुलिस को रात 10 बजे करीब सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे। छात्र को एमबीएस अस्पताल लेकर गएए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया था। बुधवार सुबह छात्र के चाचा मोहम्मद उमर कोटा पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
रात को खाने नहीं गया तो चला पता
मृतक छात्र के साथी अनुप चौररिया ने बताया कि जैद मलिक एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहा था। वह सोमवार रात उसके साथ ही था। रात को वह ठीक से बात कर रहा था। तब ऐसा नहीं लगा कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगा। मंगलवार सुबह 8 बजे तक भी उसके कमरे की लाइट जल रही थी। दोपहर में भी वह रूम में था। रात को वह खाना खाने नहीं आया तो उसके कमरे पर गए थे। दरवाजा खटखटाया तो उसने नहीं खोला। फिर उसे फोन भी कियाए लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। इसके बाद हॉस्टल के अन्य छात्रों के साथ मिलकर दरवाजे को तोड़ा। जैद संदिग्ध हालत में मृत मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
अच्छे नम्बर नहीं आ रहे थे, घर वालों को भी था पता
्र
जैद मलिक ने पहले एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी की थी। पिछले साल ही उसने दूसरे कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले लिया। गत साल वह जुलाई में कोटा आया था। सितम्बर से न्यू राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल कंचन रेजिडेंसी में रह रहा था। वह पढ़ाई में एवरेज था तथा उसके नम्बर अच्छे नहीं आ रहे थे। यह बात उसके घर वालों को भी पता थी।
बातों से कभी नहीं लगा तनाव में है
अनुप के अनुसार जैद पहले नियमित कोचिंग जाता था। लेकिन उसे डेंगू हो गया। इसके बाद उसने कोचिंग सेंटर जाना कम कर दिया था। कोचिंग सेंटर में ऑफ लाइन व ऑन लाइन पढ़ाई होती है। इस कारण वह ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। अभी एग्जाम आने वाले हैं। संभवत: पढ़ाई को लेकर तनाव में हो, लेकिन उसके व्यवहार से ऐसा नहीं लगता था कि वह तनाव में है।