कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक कोचिंग छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छात्र अपने कमरे में गिरकर अचेत हो गया। उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है।
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी 12 कक्षा का छात्र परितोष कुमार उर्फ प्रतीक (18) महावीर नगर द्वितीय में एक मकान में अन्य छात्र के साथ किराये से रह रहा था। परितोष एक कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। परितोष सुबह कमरे के गेट पर गश खाकर गिर पड़ा। उसके साथ रहने वाले छात्र ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक का पुत्र उसे निजी अस्पताल लेकर गया। वहां से उसे एमबीएस अस्पताल भेजा गया। जहां चिकत्सक ने मृत घोषित कर दिया। परितोष पिछले एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।