20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा मेडिकल कॉलेज के ठेका कार्मिकों ने ठेका प्रथा की अर्थी निकाली

कोटा मेडिकल कॉलेज के संबद्ध अस्पतालों के ठेका कार्मिकों ने बुधवार को ठेका प्रथा की अर्थी निकाली। प्रदेश महामंत्री दिलीप सिंगोर ने बताया कि अखिल राजस्थान चिकित्सा विभाग निवेदा/ठेका कर्मचारी महासंघ राजस्थान के बैनर तले कोटा मेडिकल कॉलेज से संलग्न समस्त चिकित्सालयों में राज्य सरकार बजट घोषणा के अनुसार ठेका प्रथा बंद कर आएलएसडीसी सरकारी संस्था के माध्यम से भुगतान करने को लेकर पिछले 18 दिनों से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल चल रही है।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Sep 27, 2023

कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के संबद्ध अस्पतालों के ठेका कार्मिकों ने बुधवार को ठेका प्रथा की अर्थी निकाली। प्रदेश महामंत्री दिलीप सिंगोर ने बताया कि अखिल राजस्थान चिकित्सा विभाग निवेदा/ठेका कर्मचारी महासंघ राजस्थान के बैनर तले कोटा मेडिकल कॉलेज से संलग्न समस्त चिकित्सालयों में राज्य सरकार बजट घोषणा के अनुसार ठेका प्रथा बंद कर आएलएसडीसी सरकारी संस्था के माध्यम से भुगतान करने को लेकर पिछले 18 दिनों से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल चल रही है। जिसके चलते आज तक न तो प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया है और ना ही सरकार का हमारी ओर ध्यान आकर्षित हुआ है। इसी के चलते सरकार को अनोखे तरीके से प्रदर्शन करके हम बताना चाहते है कि कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा नहीं करें। ठेका कर्मचारियों ने एमबीएस अस्पताल की नई बिल्डिंग से जेके लोन होते हुए एमबीएस पुराने आउटडोर तक ठेका प्रथा की अर्थी निकाली और सरकार तक संदेश पहुंचाया है कि ठेका प्रथा शोषण रूपी जो व्यवस्था है। उसे खत्म कर बजट घोषणा आरएलएसडीसी से जल्द लागू की जाए।