धक-धक धड़के, धक-धक धड़के, देश की धड़कन बनकर कोटा… चंबल रिवरफ्रंट व ऑक्सीजोन के निर्माण के साथ ही बनाए गए यह गीत जब गूंजा तो कोटावासियों ने अपने मोबाइल की लाइट जला कर झूमते हुए गीत का स्वागत किया। मौका था उम्मेद सिंह स्टेडियम में चंबल रिवरफ्रंट व ऑक्सीजोन के लोकार्पण पर आमजन के साथ उत्सव मनाने का।सांस्कृतिक कार्यक्रम में 300 कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी। इसमें सबसे पहले धरती धोरा री..गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद बीटी म्हारी सोना की होती…, काल्यो कूद पड्यो मेला में…,घेरदार घाघरो…, केसरिया बालम पधारो म्हारे देश.., मैं तो नाचबा ने आई, बाजूबंद भूल आई…के साथ कलाकारों ने नृत्य कर समां बांध दिया। इसके बाद ब्रज की फूलों की होली खेली गई। इसी के साथ कान्हा बंशी बजाए, राधा दौड़ी चली आए…भजन ने लोगों को भक्ति रस में गोते लगवाए।
बिना संबोधन रवाना हुए सीएम गहलोत
सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित समय 6 बजे से करीब दो घंटे देरी से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कार्यक्रम में करीब ढाई घंटे देरी से साढ़े 8 बजे पहुंचे। इसके बाद करीब एक घंटे उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और साढ़े नौ बजे रवाना हो गए। ऐसे में वहां संबोधन की उम्मीद कर बैठे लोगों को निराशा हुई और सीएम के रवाना होने के साथ बड़ी संख्या में लोग भी वहां से रवाना हो गए।
खाली पड़ी रही कुर्सियां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी कम संख्या में लोग पहुंचे। ऐसे में कुर्सियों और स्टेडियम की पक्तियां खाली नजर आई। कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत समेत मंत्री, विधायक व कांग्रेस पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।