रेल मंत्रालय की ओर से गाड़ी संख्या 12181 व 12182 जबलपुर- अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का अटरू रेलवे स्टेशन पर और गाड़ी संख्या 06616 व 06615 कोटा-नागदा-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन का तलावली रेलवे स्टेशन पर 6 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छह माह के लिए ठहराव (स्टॉपेज) निश्चित किया गया है।
गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 6 अगस्त से 2 फरवरी 2024 तक अटरू रेलवे स्टेशन पर 5.32 पर ठहरेगी और एक मिनट के स्टॉपेज के बाद 5.33 पर रवाना होगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 6 अगस्त से 2 फरवरी 2024 तक अटरू रेलवे स्टेशन पर 23.02 पर आएगी और एक मिनट के स्टॉपेज के बाद 23.03 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 06616 कोटा-नागदा मेमू स्पेशल ट्रेन 6 अगस्त से 2 फरवरी तक तलावली रेलवे स्टेशन पर 10.01 मिनट पर आएगी और 10.02 बजे रहेगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06615 नागदा-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन 6 अगस्त से 2 फरवरी 2024 तक तलावली रेलवे स्टेशन पर 15.18 पर आएगी और एक मिनट के स्टापेज के बाद 15.19 बजे रवानगी लेगी।