कोटा. मानसून के बाद रेलवे अंडरपास में पानी भरने के हालातों का मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष तिवारी ने खुद जायजा लिया। डीआरएम ने कोटा-नागदा सेक्शन के झालावाड़ रोड स्टेशन तक सेक्शन के आठ अंडरपास (एलएचएस) के विंडो ट्रेलिंग से हालात देखे।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अंडरपास में जलभराव की समस्या के त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने नव निर्मित अंडरपास की िस्थति व निर्माण गुणवत्ता का भी जायजा लिया। जल निकासी के लिए नाले और ड्रेनेज व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आरआरके सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर आरआर मीना, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर एमएस मीना समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।