कोटा. रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर कॉलोनी निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त एक बुजुर्ग की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
रेलवे कॉलोनी पुलिस थाने के हैण्ड कांस्टेबल राजेश मीणा ने बताया कि रेलवे क्षेत्र के रोटेदा रोड अम्बेडकर कॉलोनी निवासी नन्दकिशोर मेहरा (६३) की मकान में ही करंट की चपेट में आने से मौत हुई। नन्दकिशोर के दो बेटे व दो बेटियां हैं। दोनों बेटियो की शादी हो गई। जबकि दोनों बेटे अलग रहते हैं। पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती। वह कच्चे मकान में अकेला ही रहता था। खाना खाने मकान के पास ही रहने वाली उसकी बेटी के यहां जाता था। गुरुवार को नन्दकिशोर बेटी के यहां खाना खाने नहीं गया। इसलिए उसकी बेटी शाम ६ बजे करीब पिता के घर गई। वहां जाकर देखा की पिता खिडक़ी के पास संदिग्ध हालात में मृत पड़े मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नन्दकिशोर को एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकत्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नन्दकिशोर जहां पड़ा था, वहां खिडक़ी के पास बिजली का तार खुला पड़ा था। मृतक के बेटे अशोक कुमार की रिपोर्ट पर मामले में मर्ग दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।