कोटा. नए साल के स्वागत में सोमवार शाम इटोस गु्रप की ओर से बारां रोड स्थित ग्रीन पाम होटल एवं रिसोर्ट में शहर का सबसे भव्य नववर्ष अभिनंदन कार्यक्रम एक्सप्लोड-2019 का आयोजन किया गया। इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन में आए शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ज्यादतर लोग अपने परिवार के साथ यहां आए।
Read more : सरकारी बदली तो कोटा शहर में सफाई को लेकर भी बदल गए नियम….
लोग पंजाबी ढोल की थाप पर घंटों तक थिरकते रहे। एंटरटेनर इंटरनेशनल डीजे सेनिया ने शानदार प्रस्तुति देकर धमाल मचाया। बॉलीवुड परफ ोरमर्स मेडी डांस गु्रप का डांस भी यादगार रहा। पीहू के संग रंग बिरंगी पोशाकों में डांसर स्टेज पर अपना जलवा बिखेरा। देशभर में पांच हजार से भी अधिक शो कर मेडी डांस गु्रप को नए साल के जश्न के लिए यहां आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में डीजे, डांस, फन, फूड, सिंगिंग का धमाल हुआ। इस दौरान विभिन्न तरह के लजीज आइटमों की स्टॉल्स, आइसक्रीम, ड्रिंक्स एवं डेसर्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। नए साल के स्वागत में 12 बजे से 15 मिनट पहले कार्निवल शुरू हुआ। जिसमें काउंट डाउन एवं आतिशबाजी भी की गई।
Read more : नए साल में जनता के लिए खुशखबरी : घरेलु रसोई गैस के घटे दाम…
ये रहे सहयोगी
आर्टन आट्र्स एकेडमी, मेडकाड्र्स, महावीर टेंट, बियोंड स्टूडियो, पंकज लढ्ढा, केबीएस गुरुकुल, मैगपाई इंस्टीट्यूट, साईनाथ क्रेडिट सोसायटी, वेलस्टेंड कोटा, कोस शूटिंग एकेडमी, हनी ब्यूटी पार्लर, रिबूट फि टनेस हब, मीट मेनिया, 24*7 सिक्यूरिटी सिस्टम, आंजनेय इंटीरियर गैलरी, फेनिशा ब्यूटी हब, साईंनाथ किड्स एकेडमी, मौसम गिफ्ट गैलरी, बरथूनिया डेंटल हॉस्पिटल, छाबडिय़ा साइकिल स्टोर, पारस रॉयल होटल, फ लौदी मार्ट, कोनिका स्टूडियो, फ लौदी केटर्स।