27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 26 को होगा मेले का आगाज

कोटा. 129वें कोटा राष्ट्रीय दशहरे मेले का 26 सितंबर को शाम 5 बजे श्रीराम रंगमंग पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक संध्या के साथ भव्य आगाज होगा। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे आशापाला माता मंदिर पर दुर्गा पूजन किया जाएगा। शाम 7 बजे आतिशबाजी और रात 9.30 बजे रामलीला का शुभारंभ होगा।मल्टीपरपज स्कूल में निर्माण सामग्री पड़ी होने से इस बार राम बारात सूरजपोल गेट से शुरू होगी।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Sep 23, 2022

कोटा. 129वें कोटा राष्ट्रीय दशहरे मेले का 26 सितंबर को शाम 5 बजे श्रीराम रंगमंग पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक संध्या के साथ भव्य आगाज होगा। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे आशापाला माता मंदिर पर दुर्गा पूजन किया जाएगा। शाम 7 बजे आतिशबाजी और रात 9.30 बजे रामलीला का शुभारंभ होगा।मल्टीपरपज स्कूल में निर्माण सामग्री पड़ी होने से इस बार राम बारात सूरजपोल गेट से शुरू होगी।

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत तैयारियों को लेकर शुक्रवार दोपहर नगर निगम के ब्लॉक ए में मेला समिति की बैठक हुई। बैठक में मेला समिति अध्यक्ष व कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने बताया कि मेले के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल मुख्य अतिथि होंगे। मंत्री धारीवाल मेला उद्घाटन में वर्चुअल उपस्थित होंगे। इसके अलावा सांगोद विधायक भरत सिंह, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी तथा समाजसेवी अमित धारीवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

कवि सम्मेलन के लिए डॉ.कुमार विश्वास को बुलाने का प्रस्ताव -बैठक में मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि एलन करियर इंस्टीट्यूट की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास को बुलाने पर 15 लाख रुपए का सहयोग देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि कुमार विश्वास को औपचारिक आमंत्रण का प्रस्ताव भेज दिया गया है।

मेले को लेकर जमीनी तैयारियां पूरी -बैठक में अधिकारियों ने सदस्यों को बताया कि मेला संबंधी सभी जमीनी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिसमें सफाई, पार्किंग, व्हीकल शिफ्टिंग, शौचालय, सुरक्षा, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को लेकर बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि निर्माण अनुभाग के अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं। श्रीराम रंगमंच पर सजावट का कार्य शुरू हो गया है। गढ़ पैलेस में लाइटिंग और रंग रोगन का काम भी चल रहा है। वहीं पानी के लिए भी लाइन बिछाई जा चुकी है, जिससे कनेक्शन देना प्रारंभ कर दिया जाएगा। सफाई तीन पारियों में होगी। प्रत्येक 50 मीटर पर डस्टबिन रखे जाएंगे। इसके अलावा सड़क पर कोई गंदगी या कचरा न हो, इसके लिए 20 श्रमिकों की अलग से नियुक्ति होगी।

फुटकर विक्रेताओं का रखा जाएगा ध्यान

मेला अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि मेले में फुटकर और छोटे दुकानदारों का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्हें खुली और अस्थायी दुकानें आवंटित होंगी। कोरोना से प्रभावित इन दुकानदारों को 2019 की दर पर ही जगह देने का निर्णय किया गया है। इनकी रसीदें परंपरागत तरीके से मौके पर ही जगह मापकर बनाई जाती रही है। इस बार व्यवस्था की दृष्टि से फुटकर दुकानदारों को नक्शे के अनुसार जगह आवंटित होगी। रंगमंच के आसपास दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं तिकोना की 30 दुकानों की रसीद ऑफिस से ही बनेगी। अभी तक पक्की 415 दुकानों की राशि जमा हो चुकी है। शनिवार से दो टीम बनाकर शेष दुकानों के लिए नीलामी की जाएगी।

आपातकालीन स्थितियों के अनुसार हों तैयारी -बैठक मेला समिति सदस्य अनिल सुवालका ने कहा कि मेले की तैयारियां ऐसी होनी चाहिए कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि हर दुकान पर आग बुझाने वाले यंत्र होने चाहिए। आयुक्त वासुदेव मालावत ने कहा कि हर दुकान की सुरक्षा ऑडिट होनी चाहिए। कहीं अतिक्रमण न हो और आवाजाही खुली रहे। झूले लगते समय फायर ब्रिगेड घूमे। जिससे हर बाजार में फायर ब्रिगेड की पहुंच सुनिश्चित हो सके।

पार्षदों के लिए बनेंगे अलग ब्लॉक

निर्वाचित जनप्रतिनिधि और पार्षदों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए अलग से ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। पार्षदों को ग्रीन कार्ड, चार पहिया व दुपहिया वाहनों के लिए पास उपलब्ध कराए जाएंगे। इनके प्रवेश के लिए भी गेट नंबर 7 निर्धारित कर दिया गया है।

निशुल्क मिलेगी चिकित्सा सेवा

मेला समिति की बैठक में एलन वेलफेयर सोसायटी और इथोस हॉस्पिटल की ओर से भी प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें उन्होंने मेला परिसर में निशुल्क चिकित्सा सेवा देने की पेशकश की थी। इस पर समिति ने सर्वसम्मति से अनुमोदन करते हुए उन्हें दोनों ब्लॉक में अलग-अलग जगह देने की अनुमति दी। बैठक में मेला समिति के उपाध्यक्ष सोनू कुरैशी, पवन मीणा, अनिल सुवालका, अजय सुमन, चेतना माथुर, अनूप कुमार अन्नू, इसरार अहमद, भगवती कुमारी, आयुक्त वासुदेव मालावत, राजपाल सिंह, मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह, उपायुक्त अशोक त्यागी, अंबालाल मीणा, दयावती सैनी, अधीक्षण अभियंता प्रेमशंकर शर्मा, उपायुक्त रेवेन्यू दिनेश शर्मा, एक्यू कुरैशी, प्रकाश शर्मा, विजय अग्निहोत्री, राकेश व्यास, सचिन यादव समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।