कोटा. महिला सफाईकर्मी से उसकी अनुपस्थिति अवधि का वेतन बनाने की एवज में 4 हजार 200 रुपए रिश्वत लेने वाला नगर निगम दक्षिण के सफाईकर्मी ;जमादारद्ध विशाल चौहान को एसीबी ने मंगलवार को न्यायालय में पेश कियाए जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी ने मेडिकल सर्टिफिकेट अस्वीकार कर दिया
एसीबी कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि एसीबी टीम ने सोमवार दोपहर को ट्रेप की कार्रवाई कर सफाईकर्मी ;जमादारद्ध विशाल चौहान को बोरखेड़ा पुलिया के नीचे महिला सफाईकर्मी से 4 हजार 2 सौ रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। महिला ने एसीबी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी कि वह कई दिन तक बीमार रहने के कारण ड्यूटी पर नहीं गई थी। आरोपी ने उसके मेडिकल सर्टिफिकेट को अस्वीकार कर दिया।
उसकी गैरहाजिरी अवधि का वेतन काटने की धमकी देकरए अनुपस्थिति अवधि का वेतन बनाने की एवज में 4 हजार 200 रुपए रिश्वत राशि की मांग की थी।