6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Viral Video: यहां होती है खुलेआम गुंडागर्दी, पुलिस से बेखौफ बदमाश

बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आधा दर्जन लोग हाथों में तलवार, सरिए व लाठियां लेकर एक परिवार पर हमला करने के बाद गली में खुलेआम घूमते दिखाई दे रहे है।

Google source verification

पुलिस से बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े हाथों में तलवार, सरिए व लाठियां लेकर एक परिवार पर हमला करते है और गली में लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहते हैं। बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है इसका एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें आधा दर्जन लोग हाथों में तलवार, सरिए व लाठियां लेकर एक परिवार पर हमला करने के बाद गली में खुलेआम घूमते दिखाई दे रहे है। हालाकि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था।

यह भी पढ़ें : Live Video: बहू की चेन छीनी तो सास ने बदमाशों से किया मुकाबला

हालाकि इस मामले में फरियादी नयापुरा बस स्टैण्ड के पास बिजासन माता मंदिर की गली निवासी दिनेश मीणा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 26 जून को घर में घुसकर तलवार, सरिए व लाठियों से मां प्रेम बाई मीणा व भाई गुलशन मीणा पर जानलेवा हमला कर दिया। तलवार के हमले से प्रेमबाई के हाथ व अन्य स्थानों पर चोटे लगी। लोगों ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ भी की।

यह भी पढ़ें : Video: अपहरण व फिरौती मांगने की झूठी कहानी ने पुलिस की उड़ाई नींद

विरोध करना पड़ा भारी
मोहित मीणा ने बताया कि 25 जून को मौसी प्रेमबाई की पड़ौस में ही रहने वाले रघुवीर मीणा से मकान में छज्जा निकालने को लेकर कहासुनी हो गई थी। प्रेमबाई ने छज्जा निकालने का विरोध करते हुए अगले दिन निगम में शिकायत करने बात कही। इस पर रघुवीर ने देखलेने की बात कही और दूसरे दिन 26 जून को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने प्रेमबाई, दिनेश व गुलशन पर तलवार, सरिए व लाठियों से हमला कर घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें : Video: महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी में घुसा सांप

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और हमलावरों में 4 लोगों को पकड़ लिया था और बाकी फरार हो गए थे। पुलिस ने तलवार व अन्य हथियारों से हमला करने के बावजूद आरोपियों को 151 में गिरफ्तार किया।