हैरिटेज चम्बल रिवर फ्रंट एवं ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लोकापर्ण से पूर्व रविवार को प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों का रिहर्सल किया। उद्घाटन समारोह में कानून व्यवस्था बनाने के लिए कोटा रेंज के अलावा अन्य रेंज से भी भारी पुलिस जाप्ता बुलाया गया है।
रिहर्सल के दौरान एक-एक बिंदु को किया चैक
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि रविवार को सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर ओपी बुनकर व यूआईटी के अधिकारियों के साथ चम्बल रिवर फ्रंट व सिटी पार्क में मुख्यमंत्री व केबिनेट सहित आमंत्रित अतिथियों की कहां से एंट्री होगी, गाड़ी से कहां उतरेंगे, कहां से गाड़ी में बैठकर अवलोकन करेंगे इसका रिहर्सल किया गया।
2500 पुलिस अधिकारी व जवान होंगे तैनात
एसपी चौधरी ने बताया कि चम्बल रिवर फ्रंट व सिटी पार्क के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री, पूरी कैबिनेट, आमंत्रित सदस्य 12 व 13 सितम्बर को उपस्थित रहेंगे। पुलिस की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए कोटा रेंज के अलावा उदयपुर रेंज, अजमेर रेंज सहित आएसी से जाप्ता मिला है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करीब 2500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, जवान व आएसी का जाप्ता मौजूद रहेगा।
250 से ज्यादा अतिथि करेंगे अवलोकन
एसपी ने बताया कि उद्गाटन समारोह में मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट व आमंत्रित सदस्य जिनकी संख्या करीब 250 से ज्यादा है चम्बल रिवर फ्रंट व सिटी पार्क का अवलोकन करेंगे।
दो दिन बिना पास एंट्री नहीं होगी
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनके पास प्रवेश पास होंगे। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके बाद आम लोग यूआईटी की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार इसे देख पाएंगे।