27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

मिलिए ! राजस्थान के ऐसे अधिकारी से जो साल दर साल बनाते है विश्व रिकॉर्ड, मुकदमों को कर देते है साफ…

फिर रचा कीर्तिमान, 127 मुकदमे एक ही दिन में निपटाए...सुनिए इन्ही की जुबानी कैसे दो साल से लंबित आईपीसी की धाराओं में 101, 151, 107 के मामलों का किया निस्तारण

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Dec 04, 2018

कोटा. 2017 में एक ही दिन में 107 मुकदमो का निस्तारण कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले कोटा एडीएम पंकज ओझा ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने आईपीसी की धाराओं में 101, 151 , 107 के दो साल से लमिबत 321 मुकदमों का एक दिन में में निस्तारण किया है ।

 

ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ इतने मुकदमो का निस्तारण किया गया। ऐसा दवा किया जा रहा है की दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतने मुकदमो का एक साथ निस्तारण किया गया। एडीएम पंकज ओझा ने इससे पहले 2017 में १०७ एक साथ निस्तारण करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था ।