हाड़ौती सम्भाग में बिपरजॉय का असर आज (रविवार) को देखने को मिलेगा। सम्भाग में 50 एमएम बारिस व 45 किमी रफ्तार से हवा चलने की सम्भावना जताई जा रही है। राजस्थान के बाड़मेर में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अभी तूफान कम डिप्रेशन में पहुंच रहा है।
इससे पहले शनिवार को सम्भाग में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई और तेज रफ्तार से हवा चली। बूंदाबांदी व तेज हवा से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी रही। बिपरजॉय तूफान के चलते मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।
16 विभागों के अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग
जिला कलक्टर कोटा ने चक्रवात की मॉनिटरिंग के लिए 16 विभागों के अधिकारियों को लगाया है जिसमें पुलिस अधीक्षक से लेकर तहसीलदार शामिल है। साथ ही कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश भी जारी किए है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना जिला प्रशासन के कन्ट्रोल रूम पर देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बिजली, पानी, आपदा राहत सहित अन्य विभागों की टीमों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।
सोमवार को 8 जिलों में बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार सोमवार को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर,करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर जिलों में बारिश होने की सम्भावना है।