1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

मध्यप्रदेश के शातिर बदमाशों ने राजस्थान पुलिस की उड़ाई नींदे, दबोचे तो खुली ये वारदाते…

crime news चोरी Theft के आरोप में सात को किया गिरफ्तार

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Jun 27, 2019

कोटा. शहर में हुई चोरियों की वारदात को लेकर पुलिस की नींदें चुराने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार हो गए । चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए अधीक्षक कोटा शहर दीपक भार्गव के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए एमपी के हिस्ट्रीशीटर दबोच लिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व डॉक्टर अमृता ‌‌ दुहन सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त चतुर्थ के निर्देशन में थानाधिकारी उद्योग नगर विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने सात अभियुक्तों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

यहाँ बारिश लाती है बुरी खबर.अंडरपास में होती है दुर्घटना…

ऐसे खुली वारदात
दिनांक 24 जून 2019 को वर्धमान पुत्र तिलोक चंद जैन निवासी कुन्हाड़ी थाना कुन्हारी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि कंसुआ अफॉर्डेबल आवास योजना में सामुदायिक भवन निर्माण में मैंने आरसीसी का काम ले रखा है दिनांक 24 जून 2019 को सुबह जब में वह मेरा सुपरवाइजर मदन मीणा कार्यस्थल अफॉर्डेबल आवास योजना पहुंचे तो वहां पर मेरा शटरिंग मैटेरियल लोहे के गेट पाइप करीब 40 50 तथा 30 प्लेटें चोरी हो गई उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मुलजिम की तलाश हेतु टीम गठित की ।

कोचिंग सिटी में दो भाइयों की जोड़ी के कारनामे सुन रह जाएंगे दंग…मंगल सूत्र और सोने की चेन के दुश्मन ऐसे आये पुलिस गिरफ्त में

टीम द्वारा टेक्निकल अनुसंधान व सूत्र सूचना व पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड के व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर मुलजिम नंद किशोर उर्फ नंद जी पुत्र हरजीत लाल जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी गणेश मंदिर के पास कंसुआ थाना उद्योग नगर जोकी थाने का हिस्ट्रीशीटर (History sheeter) है ।

जिसके विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है । राम खिलावन पुत्र तुलसीराम पासवान निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पास कंसुआ लोकेश सैनी पुत्र ओम प्रकाश सैनी निवासी गणेश मंदिर के पास कंसुआ जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रमेशचंद्र नायक निवासी लोहार बस्ती के पीछे मुंबई योजना थाना उद्योग नगर अली हुसैन पुत्र अब्दुल रज्जाक मिरासी निवासी एस एस एस चौराहा कंसुआ दिनेश चौरसिया पुत्र बुधराम चौरसिया निवासी राजपूत कॉलोनी कंसुआ व बद्री पुत्र माधव लाल जाति बागरी निवासी सगुवाली थाना मेघपुर रोड जिला उज्जैन मध्य प्रदेश हाल रंजीत गुर्जर के मकान में किराएदार को तार बड़ा से गिरफ्तार किया गया है ।

शातिर अपराधी है जिनके विरुद्ध थाने पर काफी प्रकरण दर्ज है आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं इनसे अन्य वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद है पूछताछ जारी है जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

 

गठित टीम के कमल सिंह उप निरीक्षक फूल सिंह हेड कांस्टेबल विजय सिंह सत्येंद्र गगन मूलचंद ने सूत्र सूचना के आधार पर सात अभियुक्तों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।