कोटा. बूंदी रोड़ स्थित सेंट जोन्स स्कूल में एल एम सी ए द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पहले मैच कोटा स्पोट्र्स तथा पठान अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें कोटा स्पोट्र्स ने पठान अकादमी को 48 रन से मात दे दी।
कोटा स्पोट्र्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक गौड़ के शानदार शतक (104) नॉटआउट की मदद से निर्धारित 30 ओवर में 191 का लक्ष्य दिया। जवाब में पठान अकादमी 56 रनों पर सिमट गई गौरव ने 3 विकेट लिए हार्दिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया
दूसरे मैच में एल एम सी ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन के 31 और मनन के 27 रनों के योगदान से निर्धारित ओवर में 188 रन बनाए जवाब में टाइगर्स क्लब महज 24 रनों पर ऑल आउट हो गई । 3 विकेट चटकाने वाले मनान को मैन ऑफ द मैच चुना गया