28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

खेलो इंडिया में भाग लेंगे देश के टॉप 8 विश्वविद्यालय, कोटा विवि की 12 सदस्यीय कबड्डी टीम बंगलुरु रवाना

कोटा विश्वविद्यालय कोटा की 12 सदस्यीय कबड्डी पुरुष टीम सोमवार को 'खेलो इंडिया' इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए बंगलुरु रवाना हुई। कोटा विश्वविद्यालय के खेल विभाग के निदेशक डॉ. विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कबड्डी टीम का प्रशिक्षण कैंप लंबे समय से चल रहा था। जिसे पूर्ण करते हुए टीम पूरी तैयारी के साथ गई है।

Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Apr 25, 2022

खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन बेंगलुरु कर्नाटक में 3 मई तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ 8 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। इन टॉप 8 विश्वविद्यालय में कोटा विश्वविद्यालय कोटा भी शामिल है। यह कोटा विश्वविद्यालय व कोटा के लिए गर्व की बात है। कोटा विश्वविद्यालय कबड्डी टीम मैनेजर तीरथ सांगा ने बताया कि विश्वविद्यालय कबड्डी टीम को कुलपति प्रोफ़ेसर नीलिमा सिंह, चेयरमैन स्पोर्ट्स बोर्ड डॉ. एकता धारीवाल, कुलसचिव राजकुमार उपाध्याय व परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव ने टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।