कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात पारिवारिक कलह के चलते एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनोंं को सौंपा है।
उद्योग नगर पुलिस थाने के एएसआई सुरेश मीणा ने बताया कि मूलत: बारां जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र के बडग़ांव निवासी अंतिम बैरवा (27) कोटा में रायपुरा में किराये से रहकर मजदूरी करता था। वह रायपुर क्षेत्र के एक मकान में मजूदरी कर रहा था। मकान के परिसर में बने टीन शेड के कमरे में उसने रविवार रात आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अंतिम बैरवा की उसकी पत्नी के साथ रविवार को झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने आत्महत्या का कदम उठाया। अन्य मजदूरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।