Video: राजस्थान में यहां पहली बार निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्ण मंदिर व इस्कॉन कोटा की ओर से कोटा में पहली बाहर शनिवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस्कान कोटा की ओर से नए कोटा में तलवण्डी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से रथयात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए महावीर नगर तृतीय स्थित दण्डवीर हनुमान मंदिर पहुंची। रथयात्रा का मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इसी तरह मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्ण मंदिर की ओर से गीता भवन से टीलेश्वर महादेव मंदिर तक रथ यात्रा निकाली गई।