कोटा. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में शनिवार 8वें दिन भी धरना जारी रहा। शाम को निजी चिकित्सकों व अन्य सहयोगी संगठनों ने महारैली निकाली। रैली में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एनके जोशी, डॉ. एसके गोयल, डॉ. केके पारीक डॉ. आरपी शर्मा, डॉ. जेके सिंघवी, डॉ. मोहन मंत्री, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. अशोक जैन समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। रैली कॉमर्स कॉलेज से शुरू होकर तलवंडी व केशवपुरा होते हुए वापस गतंव्य स्थान पर पहुंची।
रैली में आरटीएच बिल को लेकर विरोधी नारे लगते रहे। रैली को कर्मचारियों, सहयोगी संगठन इंडियन डेंटल एसोसिएशन, फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन, नर्सेज एसोसिएशन, आरएमएसआरयू, कैमिस्ट एसोसिएशन, खंडेलवाल समाज, भारत विकास परिषद सुभाष शाखा, गौतम समाज, भाजपा नयापुरा मंडल, सिंधु सोशल सर्कल, पोरवाल समाज, माहेश्वरी समाज, बघेरवाल समाज, जैन सोशल ग्रुप, मराठी समाज, गुजराती समाज, स्वर्णकार समाज, मां वैष्णो व्यापार संघ, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, भारतीय किसान महासंघ देहात, जेसी आई कोटा सुरभि, एमएसएमई एसोसिएशन कोटा, राठौर युवा शक्ति जागृति मंच, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, अग्रवाल सेवा संस्थान सदन, आराधना सोशल ग्रुप, जय शिवशंकर सिंधी पंचायत, प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन, रोटरी क्लब कोटा, कलाल समाज के प्रतिनिधियों ने सहयोग दिया।
वहीं, अनशन पर बैठे डॉ. अंकुर जैन, डॉ. अनुराग चित्तौड़ा व डॉ. ललित गोयल को वरिष्ठ चिकित्सकों ने जूस पिला कर अनशन तुड़ाया।
रविवार सुबह छत्र विलास उद्यान पर जन चेतना के लिए चिकित्सक जनसंवाद करेंगे। सामाजिक सरोकार बढ़ाने के लिए बच्चों के लिए स्केच व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन रहेगा। इसके पुरस्कारों की घोषणा और वितरण शाम 7 बजे से धरना स्थल पर की जाएगी।