कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र में बस स्टैण्ड पुलिया के नीचे सोमवार दोपहर को रोडवेज बस चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंपा।
जानकारी के अनुसार बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के बालदड़ा निवासी जगदीश (३५) की बस की टक्कर से मौत हुई। कोटा निवासी कालू ने बताया कि जगदीश उनका बड़ा ***** था। वह रविवार रात अपने गांव से कोटा उनके घर आया था। उसे अजमेर में किसी कार्यक्रम में जाना था। इसके लिए दोहपर पौने १२ बजे करीब नयापुरा पुलिया के नीचे बस स्टैण्ड जाने वाले मार्ग पर एक रोडवेज बस ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। बस के पहिये से कुचल कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसका नाम और पता चला। इस आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे। इसके बाद पोस्टर्माटम की प्रक्रिया शुरू हुई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।