20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

नौकरी का ऑफर मिला, बसंत खिला

कोटा. राज्य सरकार की ओर से कोटा में पहली बार आयोजित संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ। संभाग स्तरीय जॉब फेयर में दो दिन में 3571 युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर सौंपे गए। हाथ में नौकरी का पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।

Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Jun 29, 2023

नयापुरा स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित मेगा जॉब फेयर में बुधवार को भी बड़ी तादात में युवा पहुंचे। पूरा परिसर खचाखच भरा हुआ था। युवा अपने पसंद के रोजगार की जानकारी लेने को यहां पहुंचे। युवाओं को सम्बोधित करते हुए कौशल एवं उद्यमिता सचिव पीसी किशन ने कहा कि अच्छे कॅरियर निर्माण एवं सफलता के लिए युवा सॉफ्ट स्किल्स, नेतृत्व क्षमता, समस्या समाधान की सूझबूझ और टीम वर्क जैसे गुणों का व्यक्तित्व में समावेश करें। राज्य सरकार ने प्रदेश में एक सौ मेगा जॉब फेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है। कोटा में यह 12वां मेगा जॉब फेयर सफल रहा। इसमें लगभग साढ़े तीन हजार आशार्थियों को रोजगार मौके पर ही उपलब्ध कराए गए। रोजगार एवं कौशल विकास की आयुक्त रेणु जयपाल ने बताया कि कोटा में 70 कम्पनियों ने भाग लिया। नौकरियों के लिए अवसर दिए। जिनके लिए 21832 युवाओं ने पंजीकरण कराया। 9 हजार 775 अभ्यर्थी मौके पर पहुंचे। इनमें से 3571 को ऑफर लेटर दिए गए।

जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि दो दिन में लगभग साढ़े तीन हजार युवाओं को नौकरी मिलना बड़ी उपलब्धि है। रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीणा ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जगदीश नारायण निर्वाण, उप निदेशक हरिराम बड़गुर्जर, मनोज पाठक, सहायक निदेशक राजकुमार मीणा, मुकेश गुर्जर, हरीश नैनकवाल, जिला रोजगार अधिकारी व आरएसएलडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।