कोटा. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में एमएससी (बाटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स व जूलोजी) के सत्र जनवरी 2024 के लिए ऑनलाइन प्रवेश शुरू हो गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञान व तकनीकी विद्यापीठ की निदेशक डॉ. अनुराधा दुबे ने बताया कि बीएससी के अंकों के आधार पर विषयवार उपलब्ध सीटों पर प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। आवेदक का बीएससी पास होना जरूरी है। आवेदन से पहले वेबसाइट पर मौजूद गाइडलाइन को भली-भांति पढ़ लें, इसके बाद वांछित दस्तावेजों की सत्याप्रित प्रतिलिपि की साफ्ट कॉपी बनाकर रखें। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी रुचि के किसी एक विषय में ही आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म में उपलब्ध विषयवार अध्ययन केन्द्रों की सूची की वरीयता आवेदन के समय देनी होगी। अध्ययन केन्द्रों पर सीटों की उपलब्धता, विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश नियमों व राजस्थान सरकार के आरक्षण प्रावधानों तथा अभ्यर्थी के विकल्पों के आधार पर काउंसिलिंग द्वारा प्रवेश की मेरिट बनाई जाएगी। आवेदक समय-समय पर प्रवेश से जुड़ी सूचना के लिए नियमित वेबसाइट देखते रहे।| आवेदन शुल्क 300 रुपए है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 रखी गई है।