22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Crime News: खुली जेल के बंदी पर फायरिंग व चाकू से जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार

दादाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित वक्फनगर में हिस्ट्रीशीटर व खुली जेल के बंदी पर फायरिंग व चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर दो विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक बापर्दा निरुद्ध किए है।

Google source verification

दादाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित वक्फनगर में हिस्ट्रीशीटर व खुली जेल के बंदी पर फायरिंग व चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर दो विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक बापर्दा निरुद्ध किए है।

घटना में 7 आरोपी

एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 8 जून को वक्फनगर इलाके में हार्डकोर अपराधी नियामत अली उर्फ शानी पर फायरिंग कर व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी दिलीप कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक, विभिन्न थानों के थानाधिकारी, डीएसटी व साइबर सेल के नेतृत्व में 100 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया। टीमों ने अनुसंधान के बाद घटना में 7 आरोपी सरवर, करामत पठान, गुलफाम उर्फ सुखा, सईद उर्फ राजा, दिलीप सिंह उर्फ करणवीर सिंह उर्फ कानू बना तथा दो विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालकों के रूप में पहचान की गई। टीमों ने काफी प्रयास के बाद एक आरोपी मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के बडोदा थाना क्षेत्र के बागलदा हाल अनन्तपुरा तालाब किराए का मकान निवासी सरवर पुत्र मंजूर अली (20) को बापर्दा गिरफ्तार कर घटना में शामिल दो विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालकों को बापर्दा निरुद्ध किया है। आरोपी सरवर के कब्जे से घटना में काम लिया गया देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है वहीं दोनों नाबालिगों के कब्जे से घटना में काम लिया गया बड़ा छुरा बरामद किया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: Crime News: अंतरराज्जीय शातिर कार चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 कारें बरामद

कोटा से झालावाड़ तक 200 सीसीटीवी चैक किए

एसपी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर बदमाशों व उनके वाहनों की पहचान की गई। इसके बाद कोटा शहर, कोटा ग्रामीण व झालावाड़ तक करीब 200 सीसीटीवी देखने पर बदमाशों की कोटा शहर से झालावाड़ और वहां से मध्यप्रदेश तक की लोकेशन पाई गई। घटना के बाद आरोपी बाइकों से कोटा से झालावाड़ पहुंच गए। उनके पीछे पीछे ही मुख्य साजिशकर्ता सिराज उर्फ चिग्गा व रईश उर्फ मल्या कार से झालावाड़ पहुंच आरोपियों से मिले। वहां से आरोपी एमपी व अन्य दिशाओं में चले गए। पुलिस टीमों ने आरोपियों का पीछा करते हुए सरवर को देशी कट्टा सहित श्योपुर मध्यप्रदेश के जंगलों से डिटेन कर लिया लेकिन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों में फरार हो गए।

हत्या का मकसद

लिस ने बताया कि नियामत की किशोरपुरा के हिस्ट्रीशीटर सिराज उर्फ चिग्गा से गहरी दोस्ती थी। जून 2023 में सिराज के भाई फिरोज उर्फ बैण्डा की हत्या हो गई। कुछ दिनों बाद सिराज को शक हुआ कि भाई की हत्या करवाने में नियामत का हाथ है। सिराज ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया और उसमें नए-नए बालिग व नाबालिग लडक़ों को जोडकऱ उनका खाने-पीने का खर्चा उठाने लगा। इसी दौरान रईस मल्या जो नियामत का विरोधी था उसे भी ग्रुप में जोड़ लिया। दोनों ने मिलकर ग्रुप में जुड़े 7 लडक़ों को 2-2 लाख रुपए देने का लालच देकर नियामत की हत्या करने का प्लान बनाया। 3 जून को 7 लडक़ों को एरोड्रम सर्कल बुलाकर पिस्टल, देशी कट्टा, सतूर (छुरा) व चाकू एवं आने-जाने के लिए बाइकें व नियामत का फोटो भी उपलब्ध करवाया। लडक़ों ने 4 जून को नियामत का घर से लेकर जेल तक पीछा किया, लेकिन हत्या करने का मौका नहीं मिला। इसके बाद 8 जून को सुबह मौका मिलते ही आरोपियों ने नियामत पर जानलेवा हमला कर दिया।