6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Good News : लोको पायलट की पदोन्नित के आदेश इसी माह जारी होंगे

रेल प्रशासन ने एम्पलाइज यूनियन को दिया आश्वासन  

Google source verification

कोटा. लोको पायलट वर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति से जुड़ी मांग को लेकर रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से लगातार दस दिन तक किए आंदोलन के बाद रेल प्रशासन ने सकारात्मक रुख दिखाया है। यूनियन की लोको शाखा सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस माह के अंत तक पदोन्नति के आदेश जारी करने का अश्वासन मिला है।

Read more : कोटा-झालावाड़ सिटी होली डे फिर शुरू होगी


लोको पायलेट मेल, एक्सप्रेस के 40 पद, लोको पायलट पैसेंजर के 19 पद, लोको पायलेट गुड्स के 34 पद और लोको पायलट शंटर के 37 पदों पर पदोन्नति होना बाकी है। वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के लगभग 105 पदों पर पदोन्नति के आदेश भी 31 अक्टूबर तक जारी कर किए जाएंगे। इसके अलावा सालपुरा एवं मोतीपुरा चौकी स्टेशन पर रनिंग स्टाफ के विश्राम की व्यवस्था की जाएगी।

Good News : इन रेलकर्मियों को मिलेगा जोखिम भत्ता

इसके बाद केशोरायपाटन, गुड़ला एवं झालावाड़ सिटी में भी रेस्ट रूम की व्यवस्था की व्यवस्था की जाएगी। उधर, यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने सीनियर डीईई टीआरओ से मिलकर रनिंग स्टाफ को दी जा रही चार्जशीट को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, यदि लगाम नहीं लगाई तो आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में सहायक मंडल सचिव पंचम सिंह, लोको शाखा अध्यक्ष नरेश मालव, आई.डी. दुबे, उदयप्रकाश मीणा सहित कई जने शामिल थे।