20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

राजस्थान में 6-7 जून को रहेगा ऐसा मौसम, पारा तोड़ेगा रेकॉर्ड

उमस भरी गर्मी से आमजन बेहाल, पसीने छुड़ाए

Google source verification

Rajasthan Weather News हाड़ौती अंचल में भीषण गर्मी का दौर जारी है। कोटा में सोमवार सुबह से ही भीषण गर्मी का दौर रहा। तेज धूप व उमस के कारण सुबह 10 बजे तक हालात यह हो गए कि लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे। दोपहर में बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। चिलचिलाती धूप ने लोगों को खासा परेशान किया। उमस के चलते कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर साबित रही। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने शीतल पेय पदार्थों का उपयोग किया। शाम ढलने के बाद भी उमस का जोर कम नहीं हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 39.8 व न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 39.8 डिग्री सेल्सियस रही। सुबह की आर्द्रता 42 प्रतिशत रही। हवा की रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे की रही। मौसम विभाग के अनुसार, 6-7 जून को अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

इधर, चल रही पूल पार्टियां
तेज गर्मी होने और स्कूलों की छुट्टी के कारण इन दिनों शहर के करीब सभी पूल में बच्चों की रौनक है। कुछ बच्चे तो नियमित पूल में जा रहे हैं। स्वीमिंग सीख रहे हैं, कुछ ऐसे हैं, जो पूल पार्टी करने के लिए कभी कभार ही पूल जा रहे हैं। सुबह-शाम पूल में बच्चों व युवाओं की रौनक दिख रही है।