3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

RAS Mains Exam: सूर्य मंदिर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, हिस्ट्री व इकोनॉमिक्स के पूछे प्रश्न

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस मेंस परीक्षा-2023 आयोजित की गई। पांच जिला मुख्यालयों पर परीक्षा हुई।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jul 21, 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस मेंस परीक्षा-2023 आयोजित की गई। पांच जिला मुख्यालयों पर परीक्षा हुई। कोटा में मल्टीपरज स्कूल, न्यू कॉलोनी गुमानपुरा व नयापुरा स्थित वोकेशनल स्कूल के तीन केन्द्र पर परीक्षा हुई। यहां 865 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पारियों में हुई।

पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक चली। अभ्यर्थियों को 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर प्रवेश मिला। केन्द्रों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। किसी तरह का आभूषण अभ्यर्थियों को पहनकर नहीं जाने दिया गया। यहां तक कि 100 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन को भी पुलिस ने नहीं रुकने दिया।

कुछ अभ्यर्थी चप्पल, जूते, सैंडल या जूतियां पहनकर परीक्षा देने पहुंच गए थे, जिन्हें खुलवा लिया गया और उन्हें नंगे पैर ही परीक्षा केंद्र पर भेजा गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर में सूर्य मंदिर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रश्न पूछे गए। इसके अलावा इकोनॉमिक्स में ऑडिटिंग, अंकेक्षण और लेखांकन तथा छठा वित्त आयोग, अकाउंट क्रेडिट तथा हिस्ट्री में भारत और विश्व की संस्कृति के संबंध में प्रश्न पूछे गए। उल्लेखनीय है कि रविवार को भी आरएएस मेंस परीक्षा दो पारियों में होगी। इस परीक्षा में दोनों दिनों में चार पेपर होंगे।