Road Accident राजस्थान के कोटा में हुए भीषण हादसे में 4 जनों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में करौली के सीताबाड़ी निवासी दो भाई अनिल सोनी, बृजेश सोनी उनकी मां गीता सोनी और बहनोई सुरेश सोनी की मौत हो गई । 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
हादसा रविवार सुबह कोटा ग्रामीण के दीगोद उपखंड क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के अनुसार करौली के सीताबाड़ी का रहने वाला ये ज्वैलर परिवार शनिवार रात करौली के सीताबाड़ी इलाके से इंदौर गया था, जहां अनिल के बेटे की सगाई और गोदभराई थी। रात 9 बजे ये परिवार मिनी बस से वापस करौली के लिए रवाना हुआ था।
4 की मौत, 7 गंभीर घायल
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मिनी बस में कुल 14 लोग सवार थे। घायल 10 लोगों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से चार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन का इलाज एमबीएस हॉस्पिटल कोटा में चल रहा है। अन्य तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
Road Accident