कोटा. शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षा व उन्हेंं तनाव मुक्त वातावरण देने के लिए आते ही प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी के मद्देनजर गुरुवार शाम को एसपी कुन्हाड़ी स्थित लैण्डमार्क में हॉस्टलों व प्लेट्स में रहने वाले बच्चों से रूबरू हुईं। उनकी समस्याएं व मन की बात जानी।
एसपी ने नेतृत्व में पहले पूरे लैण्डमार्ग इलाके में फ्लेगमाच किया गया। इसके बाद एसपी छात्र और छात्राओं से मिलने कई हॉस्टल और प्लेट्स में भी गई। एसपी इस दौरान बच्चों ने मिली और उनकी समस्याओं को जाना। एसपी ने बच्चों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी या दिक्कत है तो वह बताएं, पुलिस उनके साथ है। उनके पास किसी भी तरह की सूचना हो तो वह बता सकते हंै। इसके लिए कोचिंग इलाकों मेंं शिकायत पेटियां भी रखने की बात कही। उन्होंने बच्चों से कहा कि इन शिकायत पेटियों के माध्मय से वह अपनी पहचान बताए बिना पुलिस को शिकायत कर सकते हैं। उन्हें कोई धमका रहा है, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत पोस्ट वा वीडियो अपलोड कर रहा है, मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा इत्यादि ऐसी सूचना ओं को वह बेझिझक पुलिस को बता सकते हैं। एसपी ने बच्चों से एक-दूसरे की मदद करने की बात कही। कहा कि किसी भी बच्चेको तनाव में देखें तो हॉस्टल संचालक व वार्डन को जरूर बताएं। बच्चों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इससे पॉजिटिव माहौल बनता है। एसपी जब बच्चों से मिली तो वह काफी उत्साहित नजर आए।
हॉस्टल संचालकों व प्लेट मालिकों को वेरिफिकेशन के लिए किया पाबंद
एसपी दुहन ने छात्र और छात्राओं के हॉस्टल और प्लेट्स जाकर हालात देखें। इमारतों में प्लेट्स में जाकर देखा तो वह चौंक गई। वहां नियोजित तरीके से सुविधा उन्हें नजर नहीं आई। कोई वेरिफिकेशन नहीं मिला न ही वहां कोई रजिस्टर संधारित मिले। इसके लिए हॉस्टल संचालकों व प्लेट मालिकों को वेरिफिकेशन करने के लिए पाबंद किया गया। एसपी को मौके पर ही जानकारी मिली कि कोचिंग इलाकों में कई सालों से बिना मतलब काफी बच्चे रह रहे हैं, उनका कोई वेरिफिकेशन नहीं है। ऐसे में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसे बच्चों को चिहिन्त करने के निर्देश दिए।
आज और कल लेंगी मिटिंग
कुन्हाड़ी पुलिस थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि एसपी के नेतृत्व मेंं पुलिस जाप्ते ने शाम 7 बजे लैण्डमार्क में फ्लेगमार्च किया। शुक्रवार को एसपी कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ मिटिंग लेंगी। जबकि शनिवार को हॉस्टल संचालकों के साथ मिटिंग करेंगी।