27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कामयाब कोटा: दिव्यांग कलाकारों ने पहियों पर दिखाई जिंदादिली

जिला प्रशासन और एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में कामयाब कोटा सीरीज के तहत ही मिरेकल ऑन व्हील्स कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित एलन समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों ने व्हील चेयर के पहियों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 14, 2024

जिला प्रशासन और एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में कामयाब कोटा सीरीज के तहत ही मिरेकल ऑन व्हील्स कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित एलन समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों ने व्हील चेयर के पहियों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी, करणी नगर विकास समिति के प्रवीण भंडारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एक टक निहारने को मजबूर

प्रस्तुतियों की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसमें एकदंताय वक्रतुंडाय गीत पर गणेश वंदना की गई। इसके बाद शिव तांडव की प्रस्तुति दी गई, जब व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांगों ने संगीत के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू किया तो हर कोई एक टक निहारने को मजबूर हो गया। अगली प्रस्तुति भगवत गीता की दी गई, जिसमें श्रीकृष्ण और अर्जुन संवाद को बहुत बेहतरी से प्रस्तुत किया गया। आधुनिक युग की प्रस्तुति के लिए फिल्म बाहूबलि के दृश्य को मंचित किया गया। फिल्मी गीत मेरे ढोलना…. नेता टॉयज, जय हो की प्रस्तुतियां प्रशंसनीय रही। अंतिम प्रस्तुति सेना के जवानों को सैल्युट करते हुए कंधों से मिलते हैं कंधे….गीत पर दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल शहरवासियों तथा विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं भी रखी।

देश-विदेश में प्रतिभा का प्रदर्शन
मिरेकल ऑन व्हील्स के संचालक सैयद सलाउद्दीन पाशा ने गु्रप की जानकारी देते हुए बताया कि इस समूह में दिव्यांग प्रतिभाएं हैं जो पहियों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। यह समूह देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी परफोरमेंस दे चुका है। रामायण, महाभारत से लेकर आधुनिक फिल्मी गीत, मोटिवेशनल कहानियां तक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाती है। समूह की प्रस्तुतियों के बाद कलाकारों को राष्ट्रीय व अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं। इस समूह में मिराहा जान पाशा, आशिक पाशा, सुष्मिता, अनुषा, धर्मेन्द्र, सुहास, सैयद बाबू, उपारा हनुमंथम्मा, सोनू वर्मा व नयारा शामिल हैं।

संघर्ष की कहानी बताता यह आयोजन

इस अवसर पर एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि कामयाब कोटा के तहत हो रहा यह आयोजन जीवन संघर्ष की कहानी कहता है। कलाकार रियल मोटिवेशन हैं, जो कि आपको जिंदादिली सिखाते हैं। कमियों की तरफ फोकस नहीं करके ताकत पर ध्यान देने की बात बताते हैं।