28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Holi festival : तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेष लोढ़ा ने की हास्य की बौछार…

हास्य कवि सम्मेलन का रंग देर रात तक जमा...

Google source verification

कोटा. जेसीआई कोटा स्टार की ओर से बूंदी रोड स्थिति एक रिसोर्ट पर शनिवार को आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का रंग देर रात तक जमता रहा। नामी कवियों की ओर से प्रस्तुत हास्य फुहारों से श्रोता भीगते रहे।

Read more : सावधान…! और शक्तिशाली हो गया स्वाइन फ्लू, बच्चों, गर्भवती व बुजुर्गों को बना रहा निशाना…

मुम्बई से आए हास्य सम्राट शैलेष लोढ़ा ने कविताओं और हंसी ठिठोली से खूब गुदगुदाया तो उज्जैन के कवि दिनेश दिग्गज ने भी लोटपोट किया। जयपुर के संजय झाला, कोटा के विश्वामित्र दाधीच, नैनीताल की कवयित्री गौरी मिश्रा ने कविताओं के साथ गीत, गजल और श्रृंगार के रंग से सराबोर कर दिया। श्रोताओं से खचाखच भरे मंडल में रात को तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेष लोढ़ा ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से श्रोताओं को अपनी संस्कृति के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। वहीं बच्चों को मोबाइल से दूर रहने व किताबों के नजदीक लाने का आह्वान किया। उन्होंने पुरुषों पर टिप्पणी करते हुए उपस्थित महिलाओं से कहा ‘इनका भरोसा मत करना। ये दो कौड़ी के होते हैं, करते हैं हमेशा जुल्फों की बात और दाल में एक बाल पड़ जाय तो तमाचा जड़ देते हैंÓ शैलेष की यह पंक्तियां सुन श्रोताओं की भीड़ में शामिल महिलाओं के मुंह से हंसी की फुहार बरस पड़ी।

Read more : Joy of fagotsav : इस बार होली में आओ तो बचके आना कान्हा….

अपनी मशहूर रचना ‘सच-सच बताना यार मिस करते हो कि नहीं.., सुनाकर लोगों को पुराने दिनों व बचपन की यादों में समा दिया। गुम होती चि_ी लिखने की व्यवस्था, दोस्तों के साथ वीसीआर मंगाकर फिल्में देखने, भाड़ा पर लेकर साइकिल चलाने सहित कई प्रकार की यादों को तरोताजा कर दिया। कवयित्री गौरी मिश्रा ने श्रृंगार रस बरसाते हुए ‘गुलाबी नोट से ज्यादा गुलाबी गाल कर दूंगी, तुम्हें अपनी मोहब्बत से मैं मालामाल कर दूंगी, बहुत नादान है यूं तो यह नैनीताल की गौरी, मिली ताली तो कोटा को भी नैनीताल कर दूंगीÓÓ… बीमारी इश्क में दिल की दवा के साथ आई हूं, मोहब्बत की अनोखी सी अदा के साथ आई हूं, महकने लग गई कोटा शहर की हर गली क्योंकि, मैं नैनीताल की ताजी हवा के साथ आई हूं… से श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

Read more : गृह कलेश में विवाहिता ने उठाया ऐसा कदम की मिली मौत, परिजन बोले पति ने दे दिया जहर….

दिनेश दिग्गज ने ‘अंधे को मोटर कार देने की जरूरत क्या थी, जब मालूम था चूना लगाकर भाग जाएगा तो माल्या को उधार देने की
जरूरत क्या थीÓ और विश्वामित्र दाधीच ने होली पर राजनीतिक दृश्यों की चुटीली क्षणिकाएं सुना श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया।

Read more : OMG : नेशनल हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, मौत छीन ले गई सांसें….

इस दौरान सांसद ओम बिरला, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, भाजपा के संभागीय प्रभारी हीरालाल नागर, महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, क्रांति जैन, राजकुमार माहेश्वरी, सोनल गुप्ता, सौरभ जैन, संजय गोयल, तनुज खण्डेलवाल, विनोद जैन, राजकुमार अग्रवाल, राजेश जैन, गौरव सोनी, जितेन्द्र गोंयल, कमलकांत मित्तल, शंकर मिततल और प्रदीप अग्रवाल समेत जेसीआई कोटा स्टार क्लब के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।