बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र के झागरुण गांव में मंगलवार सुबह 7 बजे आकाशीय बिजली के तेज धमाके साथ पक्का मकान धराशाही हो गया। घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।
पीडि़त चेतन मीणा ने बताया कि तडक़े से ही आकाशीय बिजली की तेज गडगड़़ाहट के साथ तेज बरसात हो रही थी। सुबह करीब 7 बजे पत्नी के साथ घर के कामकाम में घर से बाहर लगे हुए थे। इसी दौरान आसमान में तेज धमका के साथ बिजली कडक़ी और मकान भरभराकर नीचे गिर गया। मकान की छत के नीचे ट्रैक्टर व बाइक दब कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मकान में रखा धान दब गया। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से ही मकान ध्वस्त हुआ है। लेकिन सूचना के बावजूद दोपहर तक भी कोई सरकारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि मकान गिरने व ट्रैक्टर सहित 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।