कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित सब्जीमंडी के पास स्थित कब्रिस्तान की दीवार मंगलवार रात को भरभरा कर गिर गई। गनीमत यह रही कि हादसे में जनहानी नहीं हुई, लेकिन कुछ दुपहिया व चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
नयापुरा थानाधिकारी हरीश चौधरी के अनुसार रात 8. 30 बजे करीब सूचना मिली थी कि नयापुरा स्थित कब्रिस्तान की एक तरफ की दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार बीएसएन स्कूल के पास ही तरफ गिरी। सूचना पर मौके पर पहुंचे। दीवार गिरने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। दीवार के नीचे चार बाइक व एक कार दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने भीड़ को दूर करवा कर वाहनों को मलबे से निकलवाने की कार्यवाही शुरू की।
जर्जर थी दीवार
दीवार गिरने से उसके नीचे एक वेन और चार मोटरसाइकिल दब गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीवार के सम्बंध में शिकायत कई बार कर चुके लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। दीवार के सहारे कोई नहीं था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। बरसात के कारण कब्रिस्तान में पानी भर गया था और पानी कि निकासी नहीं होने से दीवार की जगह पोली हो गई। यह दीवार पहले से ही जर्जर थी, ऐसे में बरसात के बाद गिर गई।