सांगोद के नवनिर्वाचित विधायक हीरालाल नागर ने चुनाव के दौरान जनता के समक्ष किए तीन वादे हर खेत तक रास्ता, हर घर नल से जल तथा हर खेत तक सिंचाई जल की पूर्ति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए जिला परिषद सभागार में जलसंसाधन व जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विधानसभा क्षेत्र में नहरी पानी व जलदाय विभाग की ओर से की जा रही जलापूर्ति की व्यवस्थाों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Mandi News: कमजोर उठाव से धान, उड़द, धनिया व लहसुन के भावों में मंदी रही
विधायक नागर ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी से कहा कि वे प्रत्येक खेत तक पक्का रास्ता सुनिश्चित करने के लिए सर्वे कर एक कार्ययोजना बनाएं तथा कार्ययोजना सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें। नागर ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके जैमिनी से परवन व कालीसिंध सिंचाई परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इनके कार्य में बरती जा रही ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं होगी। परियोजनाओं में सिंचाई से वंचित रहे सांगोद क्षेत्र के शेष गांवों को भी शामिल कर प्रस्ताव तैयार कर सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने सावनभादो कनवास क्षेत्र के छूटे हुए क्षेत्र का प्रस्ताव तैयार करें ताकि इन क्षेत्रों में भी सिंचाई का पानी मिल सके। बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, उप प्रधान ओम नागर अडूसा सहित पंचायत समिति सदस्य व सरपंच मौजूद रहे।
एईएन को हटाने की मांग
बैठक में कमोलर की सरपंच मेघा गौतम ने सांगोद पीएचईडी के एईएन पर पूर्व विधायक के इशारे पर कार्य करने व पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग रखी।
सडक़ों को खोद कर छोड़ दिया
जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि गांवों में जलदाय विभाग की ओर से पाइप लाइन बिछाने के लिए बेतरतीब तरीके से नई सीसीरोड की कटिंग कर क्षतिग्रस्त दिया है। ठेकेदार दुरुस्त नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
घटिया निर्माण की जांच के लिए कमेटी गठित करें
नागर ने पेयजल आपूर्ति में लगाई गई घटिया सामग्री को लेकर भी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जलदाय व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कमेटी का गठन कर घटिया निर्माण की जांच कराने के निर्देश दिए।