कोटा. तलवंडी क्षेत्र में पिछले करीब एक पखवाड़े से चोर एक के बाद एक चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। एेसे में लोगों में पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई का विरोध जताया।
Read more : खेत पर बने कुए में मिले पिता और पुत्र-पुत्री के शव, गांव में मचा हड़कम्प
लोगों ने बताया कि तलवंडी क्षेत्र में चोर सुबह करीब 4 से 5 बजे के दरमियान आते है और दुकानों में छोटी-मोटी चोरियों की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया, लेकिन बावजूद इसके पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही। एेसे में लोगों और व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
Read more : हत्या के इनामी आरोपी व तस्कर का निकाला जुलूस..देखिए वीडियो
व्यापारियों का कहना है कि इलाके में सही तरीके से गश्त नहीं की जा रही। एेसे में तलवंडी मेन रोड पर तीन मकानों व प्रतिष्ठानों पर चोरी की वारदातें हो गई। इसके अलावा तलवंडी मेन रोड पर प्रकाश स्पोट्र्स, तलवंडी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड व अमृत फूड्स तलवंडी में चोरियों की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को लगातार साक्ष्य एवं सूचना देने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हुई। व्यापारियों का कहना है कि चोर कभी गल्ले से 15 हजार रुपए तो कभी कुछ दूसरी चीजों को चुरा चुके है।