28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Chambal riverfront : संगीत की सरगम पर 360 डिग्री घूमेंगे 150 फाउंटेन जेट

चंबल रिवरफ्रंट पर लगून म्यूजिकल फाउंटेन का ट्रायल शुरू

Google source verification

हैरिटेज चंबल रिवरफ्रंट पर करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए लगून म्यूजिकल फाउंटेन के 150 जेट संगीत की सरगम पर 360 डिग्री घूमते हुए रंग-बिरंगे इफेक्ट देंगे। रविवार को इस म्यूजिकल फाउंटेन की टेस्टिंग की गई। रिवरफ्रंट के डिजाइनर व आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया ने फाउंटेन की टेस्टिंग प्रोसेज को ऑनलाइन देखा। म्यूजिकल फाउंटेन के जेट डोम समेत अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट तो देंगे ही, वहीं म्यूजिक की थीम के हिसाब से तकरीबन सभी रंगों में अपनी आभा बिखेरेंगे। म्यूजिकल फाउंटेन के लिए अत्याधुनिक म्यूजिक सिस्टम लगाए गए हैं। जो फव्वारों के साथ शानदार नजारों के साथ संगीत की स्वरलहरियों के मधुर स्वरों से पर्यटकों को सरोबार कर देंगे। इसमें एयर शूटर जेड 30 मीटर तक पाइप फेंक सकेगा। वहीं अलग-अलग जेट 15 मीटर ऊंचाई तक पानी फेंक सकेंगे।