कोटा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दीपश्री संग-संग ग्रीन अपार्टमेंट में शनिवार देर रात आग और घने धुएं के कारण टीवी बाल कलाकार(TV Actor) वीर शर्मा (Veer Sharma)और उनके बड़े भाई शौर्य (15) की दम घुटने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पिता जितेंद्र शर्मा और मां रीता शर्मा ने दोनों बेटों का नेत्रदान किया। फ्लैट साउंडप्रूफ था, इसलिए बच्चों की मदद की पुकार किसी तक नहीं पहुंच पाई। अंतिम संस्कार के दौरान माता-पिता का करुण विलाप मुक्तिधाम में गूंजा, और सभी की आंखें नम हो गईं।