22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देशी कट्टा मय दो कारतूस सहित शातिर बदमाश गिरफ्तार

विज्ञाननगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

Google source verification

विज्ञाननगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, मोबाइल चोरी की 26 वारदातें कबूल

थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सतवीर सिंह मय जाप्ता इलाका गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक देशी कट्टा 315 बोर लोडेड मिला व एक कारतूस मिला। युवक से देशी कट्टा व कारतूस रखने संबंधी अनुशा पत्र व लाइसेंस मांगा तो उसने कागजात होने से मना कर दिया। इस पर कट्टा मय कारतूस जब्त कर आरोपी उत्तरप्रदेश के ढोली खाल घटिया आगरा हाल बंजारा कॉलोनी निवासी समीर उर्फ भूरा (21) को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में दो आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी से देशी कट्टा खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।