कोटा. विधानसभा चुनाव के बाद इन दिनों लोगों में सबसे ज्यादा जुनून क्रिकेट का है। वर्ल्ड कप में भारत फाइनल में खेला तो ये जुनून सिर चढ़कर बोला। रविवार को लोगों में चुनाव से भी ज्यादा जोश और उत्साह क्रिकेट का रहा। बाजारों में दुकानों पर लगी टीवी स्क्रीन के साथ ही घरों पर भी लोग दिनभर क्रिकेट की मस्ती में डूबे रहे। चुनाव से ज्यादा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की चर्चा रही। कई जगह बड़ी एलईडी स्क्रीन पर भी फाइनल मैच का लाइव प्रसारण किया गया। भारतीय टीम के खिलाडि़यों द्वारा चौके-छक्के लगाने पर खेल प्रेमी आतिशबाजी कर जश्न मनाते रहे। जिले में सांगोद, पीपल्दा व जगपुरा सहित कई जगह बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई।