22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

वंदे भारत के साथ ऐसा क्या हुआ, कि रेलवे में मच गया हडकंप

कोटा. कोटा रेल मंडल के दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर गुड़ला से लबान के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के ट्रायल के दौरान ट्रेन के कांच में दरार आई है। इसे ट्रेन पर पत्थरबाजी से जोड़ कर देखा जा रहा है, हालांकि रेलवे प्रशासन ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की आशंका काफी कम बताई है। रेलवे को किसी अन्य कारण से कांच तड़कने की आशंका है।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

May 29, 2023

कोटा. कोटा रेल मंडल के दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर गुड़ला से लबान के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के ट्रायल के दौरान ट्रेन के कांच में दरार आई है। इसे ट्रेन पर पत्थरबाजी से जोड़ कर देखा जा रहा है, हालांकि रेलवे प्रशासन ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की आशंका काफी कम बताई है। रेलवे को किसी अन्य कारण से कांच तड़कने की आशंका है।

सूत्रों ने बताया कि केशवरायपाटन सहकारी चीनी मिल फाटक संख्या 115 -116 के बीच सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके। इससे वंदे भारत का कांच तड़क गया। ट्रेन के कांच में एक दरार आई है। इधर, रेलवे प्रशासन व कोटा रेलवे पुलिस ने प्रारंभिक जांच में फिलहाल कांच तड़कने का कारण पत्थरबाजी नहीं माना है। हालांकि, हर नजरिए से मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों ने एक अन्य ट्रेन पर सोमवार सुबह केशवरायपाटन की ईश्वरनगर बावड़ी के पास पत्थर फेंके, इससे ट्रेन की विंडाे का कांच टूटने से एक महिला को चोट आई। हालांकि रेलवे प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है।

अन्य कारण भी तड़क सकता है कांच -रेलवे प्रशासन का मानना है कि तेज गति से जा रही ट्रेन के कांच पर पत्थर लगने से कांच पर पत्थर लगने के स्थान के चारों तरफ तड़कन आती है, लेकिन कांच में एक बारीक तड़कन पाई गई, जो अन्य कारण से भी आ सकती है। मामले की हर नजरिए को ध्यान में रखते हुुए जांच की जा रही है।