7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Big Breaking : पैसेंजर ट्रेन के पहिए पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप

कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आई थी ट्रेन, कोई जनहानि नहीं रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों को उतार पहियों को पटरी पर चढऩे का शुरू किया कार्य

Google source verification

कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शुक्रवार देर रात एक पैसेंजर ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए। डब्बे पटरी से उतरने के बाद यात्रियों सहित रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेल प्रशासन ने डब्बे में से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया।

जानकारी के अनुसार कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर भोपाल पैसेंजर शुक्रवार देर रात कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई थी। ट्रेन के रुकने से पहले ही दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जैसे ही डब्बे पटरी से उतरे, अचानक लगे तेज धक्के से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। वहीं रेल प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो वहां भी हड़कम्प मच गया।

रेल प्रशासन ने तत्काल मौके पर बचाव दल को भेज दिया। बचाव दल ने सभी यात्रियों को उनके सामान सहित डिब्बे से उतार कर प्लेटफॉर्म पर भेजा। मौके पर पहुंचे नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता लव शर्मा के अनुसार हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते रेल प्रशासन व बचाव दल मौके पर पहुंच गया था। यात्रियों को सुरक्षित डिब्बे से बाहर निकाल कर प्लेटफॉर्म पर भेज दिया गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई।

हालांकि कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। रेल प्रशासन ने डिब्बो को पटरी पर चढ़ाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि एक डिब्बे के दो तथा दूसरे डिब्बे के दो पहिए पटरी से उतरे हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है। पहियों को पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।