रसेल वाइपर को दुनिया का सबसे खतरनाक सांप कहा जाता है। इस सांप को देखते ही अच्छे-अच्छे लोगों की हालत बिगड़ जाती है। रसेल वाइपर सांप बहुत खरतनाक सांप है, इसके काटने के तुरंत बाद मानव शरीर सडऩे-गलने लग जाता है और जहां काटता है शरीर का वह अंग इलाज के बाद भी हमेशा के लिए बेकार हो जाता है। ऐसा ही सांप मंगलवार को कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र के खैराबाद के खेत में मिला।
यह भी पढ़ें: नहर में छलांग लगाने से पहले जेठ को किया फोन, बच्चे का ध्यान रखना मैं जा रही हूं
स्नेक कैचर रॉकी डैनियल ने बताया कि दोपहर 12 बजे खैराबाद से सरपंच बाबू लोधा का फोन आया कि किसान दिनेश माली के खेत में एक सॉप है तो लगातार सीटी जैसी आवाजे निकाल रहा है। 70 किमी दूर पहुंचने में समय लगता ऐसे में किसान से सांप पर नजर रखने के लिए कहा और आसिम हुसैन के साथ 3 बजे किसान के खेत में पहुंच गए। सांप खेत के पास ही एक दीवार में बनी जगह में घुस गया था। काफी प्रयास के बाद सांप को बाहर निकाला तो वह रसेल वाइपर निकला। सांप की लम्बाई 4.5 फीट थी। सांप को रेस्क्यू कर मुकुंदरा के जंगल में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: रैली निकाल कलक्ट्रेट पर दिया धरना, जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
किसान दिनेश ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था। अचानक तेज सीटी की आवाजे बार बार आने लगी तो वह खड़ा होकर जिधर से आवाज आ रही थी वहां देखा तो सांप दिखाई दिया। किसान ने बताया कि सांप ने एक नेवले पर भी आक्रमण किया लेकिन नेवला बच गया।