23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

बदमाशों ने पुरानी रंजिश का लिया बदला, युवक को चाकू मार कर किया घायल

- गुमानपुरा थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ला में आधा दर्जन बदमाशों ने की वारदात

Google source verification

कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ला में रविवार देर रात आधा दर्जन करीब बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में भर्ती नयापुरा निवासी रमन पांचाल ने बताया कि वह गुमानपुरा में किसी शोरूम में काम करता है। रविवार रात वह उसके रिश्तेदार वैभव पांचाल के साथ बाइक से भोई मोहल्ला जा रहा था। देर रात 1 बजे करीब भोई मोहल्ले में एक कार से आधा दर्जन लोग उतरे। समीर तंबोली, सिद्धार्थ उर्फ हनी मेहता, तरूण वर्मा व विशाल मीणा सहित आधा दर्जन लोगों ने बाइक को घेर लिया। बदमाशों ने नयापुरा थाने में दर्ज किसी पुराने मारपीट के मामले की रिपोर्ट वापस लेने और पांच हजार रुपए देने के लिए धमकाया। इस दौरान तरण वर्मा सहित अन्य न चाकू निकाल लिए। उसके साथ मौजूद वैभव पांचाल वहां से जान बचाकर भागा। वह भी वहां से भागा तो आगे जाकर तरुण वर्मा ने उसे पकड़ लिया और उसके हाथ, कूल्हे, जांच व कमर पर चाकू मारे। वारदात के बाद बदमाश भाग गए। बाद में उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। रमन ने बताया कि पूर्व में वह एक ट्रेवल्स पर काम करता था। तीन महिने पहले वहां समीर तंबोली से लड़ाई हुई थी। इसकी उसने नयापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले को वापस लेने को लेकर समीर ने उससे रंजीश पाल ली थी। इसी रंजीश का बदला लेने के लिए बदमाशों ने देर रात चाकू मारकर उसे घायल कर दिया।
उधर थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि घायल के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मामले में एक आरोपी को डिटेन किया है। जांच व पूछताछ की जा रही है।