26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा में धुलण्डी की देर रात डंडों से पीट-पीट कर युवक की हत्या

- कुन्हाड़ी क्षेत्र की चम्बल कॉलोनी में तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, नशे में थे आरोपी, किसी बात लेकर झगड़े और जमकर की मारपीट  

Google source verification

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में धुलण्डी के दिन सोमवार देर रात तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सकतपुरा निवासी सुनील उर्फ कागला (33)से मारपीट की गई। मारपीट के बाद एमबीएस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। मंगलवार उपचार के दौरान सुबह 10 बजे करीब उसने दम तोड़ दिया। थानाधिकारी ने बताया सुनील सकतपुरा में अकेला रहता था। धुलण्डी के दिन रात 12 बजे करीब चम्बल कॉलोनी में सुनील और उसके ही समाज के अन्य युवक थे। सुनील सहित अन्य युवकों ने शराब पी रखी थी। इस दौरान सुनील की दीपक, गोविन्द उर्फ गोलू व पीयष से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद दीपक, गोविन्द व पीयूष ने डंडों से सुनील के साथ जमकर मारपीट कर दी। हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देर रात एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक सुनील का शव मोर्चरी में रखवाया गया था। पुलिस ने अनुसंधान के बाद सुनील से मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों दीपक, गोविन्द उर्फ गोलू व पीयूष को डिटेन कर लिया तथा पूछताद की गई है।

बहन ने धमकी देने का लगाया आरोप

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक सुनील की बहन सुनीता पत्नी सिकन्दर वाल्मिीकि भी चम्बल कॉलोनी में ही रहती है। उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किया है। उधर सुनीता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पूर्व में सुनील को जान से मारने की धमकी उसे दी थी। सुनीता ने बताया कि आरोपियों ने मुख्य मार्ग पर ही सुनील से झगड़ा कर उससे डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट की थी। किस बात पर झगड़ा हुआ यह उसे पता नहीं है।