19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ललितपुर

न्याय के लिए चार परिवारों ने किया धरना प्रदर्शन

सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के पॉश इलाके में स्थापित सदर चौकी के सामने घंटाघर पर जनपद में अलग-अलग स्थानों से चार परिवार पहुंचे और वहां पर धरना प्रदर्शन अनशन पर बैठ गए।

Google source verification

ललितपुर. सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के पॉश इलाके में स्थापित सदर चौकी के सामने घंटाघर पर जनपद में अलग-अलग स्थानों से चार परिवार पहुंचे और वहां पर धरना प्रदर्शन अनशन पर बैठ गए। सभी चारों परिवारों के पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अधिकारी कर्मचारियों ने शिकायत के बाद भी उनके मामलों में रुचि नहीं दिखाई जिससे उन्हें समुचित न्याय नहीं मिल पा रहा और जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो है मजबूर होकर धरना प्रदर्शन अनशन पर जा बैठे।

धरना प्रदर्शन अनशन पर बैठे सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी विरधा के ग्राम टीला निवासी अहिरवार ने आरोप लगाया कि गांव के ही सचेन्द्र राजा ने उससे बकरा देने की मांग की। जब उसने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया तो उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जमकर गाली-गलौज कर मारपीट की। इस मामले में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दूसरा परिवार समीपवर्ती मध्य प्रदेश जनपद के अंतर्गत ग्राम पहाड़ी निवासी अजय कुमार का अनशन पर बैठ गया। अजय कुमार का आरोप है कि जब वह 9 नवंबर को अपनी बहन को उसकी ससुराल सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सतरवास मोटरसाइकिल से छोड़ने के लिए आया था। गांव में प्रवेश कर ही रहा था कि शमशान घाट के पास गांव के ही दबंग राहुल ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज से अपमानित किया। इतना ही नहीं बल्कि लाठी डंडा कुल्हाड़ी से उसके साथ मारपीट की। इस मामले में भी शिकायत करने के बाद जब संसद कार्रवाई नहीं हुई और उसे न्याय नहीं मिला तब वह धरना प्रदर्शन अनशन पर जा बैठा।

तीसरा मामला थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कचनोंदा कला का है। जिसके संबंध में गोकुल पाल अपनी पत्नी पुष्पा चेतन परिजनों के साथ घंटाघर पर धरना प्रदर्शन अनशन करने लगा। उसका आरोप है कि आपसी जमीनी विवाद के चलते गांव में रह रहे उसके विपक्षी तिजु, फूलचंद्र राजाराम, भीकम भुवन ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की व गाली-गलौच कर उसे अपमानित किया। उस मामले में भी कार्रवाई नहीं हुई।

चौथे मामले में इसी गांव के निवासी जयंती भी अपने परिवार के साथ घंटाघर पर धरना प्रदर्शन अनशन कर रही है। उसका भी आरोप है कि उसके विपक्षियों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और जब कार्रवाई नहीं हुई तब वह न्याय पाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है।