ललितपुर. नगर पालिका परिषद के सभागार में नगर के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर एक बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू के साथ अधिशाषी अधिकारी निहालचंद और जनता द्वारा चुने गए सभी पार्षद व नामित पार्षदों के साथ साथ कुछ नेतागण भी मौजूद थे। जैसे ही बैठक का संचालन शुरू हुआ और नगर के विकास एवं समस्याओं को लेकर वार्ता शुरू हुई। तभी पार्षद भीम चौरसिया तथा नामित पार्षद अध्यक्ष पति घनश्याम दास साहू के बीच पुराने विवादों को लेकर बहस शुरू हो गई।